- Hindi News
- राजनीति
- सीट शेयरिंग पर बन गयी बात! दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सीएम हेमंत की मुलाकात
सीट शेयरिंग पर बन गयी बात! दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सीएम हेमंत की मुलाकात
33 सीटों की मांग पर अड़ी है कांग्रेस
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात के कई मायने हैं, और यही कारण है कि सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि झारखंड में सीट शेयरिंग का समाधान दिल्ली से निकलने वाला है.
रांची: झारखंड में जारी सियासी सरगर्मी के बीच सीएम हेमंत कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में है. राहुल गांधी और मल्ल्कार्जुन के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सामने आयी है और इसके साथ ही यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि झारखंड विधानसभा चुनाव का सीट शेयरिंग का पर अंतिम सहमति बन सकती है. दरअसल झारखंड प्रदेश के नेताओं की चाहत कांग्रेस के हिस्से में सीटों की बढ़ोतरी की है. जेपी पटेल और प्रदीप यादव के द्वारा कांग्रेस का दामन थामने के बाद सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग तेज हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष के रुप में ताजपोशी के बाद केशव महतो कमलेश भी सभी 81 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी का दावा कर रहे हैं. दूसरी तरफ झामुमो भी रणनीति इस बार अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की है. कुल मिलाकर झारखंड की सियासत में कांग्रेस और झामुमो के बीच एक रस्साकशी की स्थिति बनती दिख रही है. माना जाता है कि यह मुलाकात इसी रस्साकशी को खत्म करने कोशिश है.
33 सीटों की मांग पर अड़ी है कांग्रेस
इस बीच दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात के कई मायने हैं, और सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि सीट शेयरिंग का समाधान दिल्ली से निकलने वाला है, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम हेमंत की मुलाकात इसी कड़ी का हिस्सा है. हालांकि ना तो कांग्रेस और ना ही झामुमो के द्वारा सीट शेटरिंग पर कोई जानकारी सामने आयी है. लेकिन खबर है कि इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई है, हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि इस बार महागठबंधन और भी मजबूती के साथ वापस आने जा रहा है. हम ना सिर्फ चुनाव जीतने जा रहे हैं, बल्कि भाजपा की सीटों की संख्या भी घटने जा रही है.