तीन चरणों का चुनाव समाप्त होने पर यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, भारी बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी

तीन चरणों का चुनाव समाप्त होने पर यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, भारी बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “अब तक देश में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और हमें जो कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिल रही हैं, उसके आधार पर यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। नरेंद्र मोदी तीसरी दफा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे।“

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “चुनाव में बीजेपी और आरएलडी के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और जो विपक्षी दल अपने खोखले वादों के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी कोशिश नाकाम साबित होगी।“

Read More लद्दाख लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान, 1.84 लाख लोग डालेंगे वोट

इसके अलावा, उन्होंने आरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी।

Read More पीएम मोदी पंजाब में 23-24 मई को करेंगे तीन रैलियां

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता में आने के बाद आरक्षण खत्म कर पिछड़ों के हितों पर कुठाराघात कर सकती है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपनी रैली में भी किया था, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं होने देंगे।“

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के क्रम में कहा था कि कांग्रेस पिछड़ों से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देगी, जिस पर नरेंद्र कश्यप ने यह बयान दिया है।

उन्होंने आगे मौजूदा चुनाव का जिक्र कर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता हमारे साथ है।

उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है। हम भारी मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं। हमें जीत की राह में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।“

वहीं जब उनसे बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती द्वारा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “कुछ नहीं है, सच्चाई यह है कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुत कमजोर हो चुकी है। यह पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। बीते दिन मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पीछे खींच लिया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने आकाश आनंद को राजनीति में बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी, क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि इस बार प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराने जा रही है।“

वहीं आईएएनएस ने जब नरेंद्र कश्यप से आकाश आनंद के बारे में सवाल किया कि वो पिछले कई दिनों से बसपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहे थे और बीजेपी को तालिबानी सरकार भी कहा था, लेकिन अब उन्हें बहन मायावती ने पीछे खींच लिया है, तो इस स्थिति को आप कैसे देखते हैं? इस सवाल पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “उन्हें संवैधानिक भाषा का अनुभव नहीं है। उन्हें यह तक नहीं पता कि क्या बोलना है, कैसे बोलना है, किससे बोलना है, उन्हें इस बारे में अभी कुछ नहीं पता, उन्हें बहुत कुछ सीखना होगा।“

उन्होंने कहा, “जिस पार्टी की 2007 से 2012 तक प्रदेश में बहुमत वाली सरकार रही और अब उसी पार्टी की ऐसी दुर्गति हो चुकी है, उसे एक एमएलए नहीं मिल पाता है, तो इससे आप उसकी दुर्गति का अंदाजा लगा सकते हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “ उत्तर प्रदेश में सीएम योगी और पीएम मोदी ने जिस तरह से मिलकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए काम किया है, उससे सूबे की जनता खासा प्रभावित है। ऐसे में इस बार सूबे की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलने जा रहा है।“

 

Latest News

अमित शाह ने लोगों से विकसित भारत के लिए वोट करने की अपील की अमित शाह ने लोगों से विकसित भारत के लिए वोट करने की अपील की
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित 5वें चरण...
झारखंड में 3 सीटों पर वोटिंग, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा सहित 54 प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे 58 लाख 34 हजार वोटर
लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण : पीएम मोदी ने लोगों से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
शुरू हुआ पांचवें चरण का मतदान, राजनाथ सिंह, राहुल, स्मृति ईरानी मैदान में
बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण में 5 संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी
आईपीएल 2024 : राजस्थान-कोलकाता का मुकाबला रद्द, एलिमिनेटर में आरआर का मुकाबला आरसीबी से