अनिल, ऐश्वर्या, अक्षय स्टारर 'ताल' 27 सितंबर को दोबारा होगी रिलीज

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना अभिनीत म्‍यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ताल' ने अपने 25 साल पूरे कर लिए है। इसी का जश्‍न मनाते हुए फिल्‍म को 27 सितंबर को फिर से रिलीज किया जाएगा।

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा, ''फिल्‍म की दोबारा रिलीज होने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं कि दर्शक बड़े पर्दे पर एक बार फिर ‘ताल’ के जादू को अनुभव कर सकेंगे।”

Read More रीमेक के बहुत बड़े फैन नहीं हैं अभिनेता उत्कर्ष शर्मा

कुछ समय पहले अनिल कपूर ने फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था और बताया था कि कैसे उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के ‘रमता जोगी’ गाना शूट किया था।

Read More 'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल

1999 में रिलीज हुई, "ताल" में अमरीश पुरी और आलोक नाथ भी सहायक भूमिकाओं में हैं। इसे तमिल में "थालम" के रूप में भी डब किया गया था।

अगस्त में फिल्‍म के 25 साल पूरे होने पर अनिल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के "रमता जोगी" गाने पर परफॉर्म किया। उन्होंने गाने से कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इस गाने को सुखविंदर सिंह और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी।

उन्होंने लिखा, ''25 साल पहले मुझे एक ऐसी सिनेमाई मास्टरपीस 'ताल' का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला था जो आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजती है। विक्रांत कपूर का मेरा किरदार मेरे करियर का एक अविस्मरणीय पल था और मैं मुझ पर विश्वास करने के लिए सुभाष घई का हमेशा आभारी रहूंगा।''

अभिनेता ने कहा कि "रमता जोगी" फि‍ल्म का उनका पसंदीदा गाना है। उन्होंने आगे कहा कि जो बात इसे वास्तव में खास बनाती है, वह इसके पीछे की अविश्वसनीय कहानी है। मूल रूप से फराह खान को इस गाने की कोरियोग्राफी करनी थी, लेकिन उन्होंने अंतिम समय में इसे छोड़ दिया। महान कोरियोग्राफर सरोज खान ने फिल्मिस्तान में शूटिंग से ठीक एक रात पहले इसमें कदम रखा।

उन्‍होंने कहा कि मैंने एक उत्साही अभिनेता होने के नाते बिना किसी रिहर्सल के इस गाने को किया। अद्भुत डांसर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना अपने आप में एक रोमांच था।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.