- Hindi News
- दुनिया
- जापान में 1 अक्टूबर को हो सकता है नए प्रधानमंत्री का चयन
जापान में 1 अक्टूबर को हो सकता है नए प्रधानमंत्री का चयन
टोक्यो, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जापानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के उत्तराधिकारी का चयन संभवतः एक अक्टूबर को बुलाई जाने वाले डाइट सत्र के दौरान किया जाएगा।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) 27 सितंबर को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेगी।
क्योदो समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के दोनों सदनों पर एलडीपी और उसके गठबंधन सहयोगी कोमिटो का नियंत्रण है, इसलिए यह एक औपचारिकता है कि विजेता अगला प्रधानमंत्री होगा।
सरकार कार्यक्रम की व्यवस्था कर रही है, जिसे सितंबर के अंत में किशिदा की कैबिनेट द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
क्योदो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अगला प्रधानमंत्री चुनने के बाद जल्द ही शक्तिशाली हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) को भंग करने का फैसला लेते हैं, तो जल्द से जल्द चुनाव 27 अक्टूबर को हो सकते हैं। और अगर नए नेता को और समय चाहिए, तो अगली संभावित तारीख 10 नवंबर होगी।
फुमियो किशिदा इस महीने के अंत में अपने तीन साल के कार्यकाल के अंत में पद छोड़ रहे हैं। एलडीपी नेतृत्व चुनाव में सात या उससे अधिक उम्मीदवारों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
किशिदा को 29 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। उन्होंने 31 अक्टूबर को आम चुनाव के लिए उस वर्ष 14 अक्टूबर को निचले सदन को भंग कर दिया था।
सांसदों को चिंता है कि अगला प्रधानमंत्री भी पिछले नेता की राह पर चलकर अपनी शुरुआती लोकप्रियता कम होने से पहले ही जल्दी आम चुनाव करा सकते हैं। पिछले रुझानों को देखें तो चुनाव प्रचार 15 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और मतदान 27 अक्टूबर को हो सकता है। यह पूर्वोत्तर जापान के इवाते प्रान्त में होने वाले उच्च सदन के उपचुनाव के साथ होगा।
एक अन्य संभावना यह है कि 29 अक्टूबर को चुनाव प्रचार शुरू कर दिया जाए तथा 10 नवंबर को चुनाव कराए जाएं।
इस समयावधि में नए प्रधानमंत्री को 10 अक्टूबर के आसपास लाओस में आसियान से संबंधित बैठकों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 3 नवंबर का चुनाव मुश्किल लगता है, क्योंकि यह जापान में तीन दिवसीय अवकाश के दौरान होगा।
--आईएएनएस
एकेएस/एएस