पिछले 8 महीनों में बिजली गिरने से कंबोडिया में 50 लोगों की मौत

नोम पेन्ह, 7 सितंबर (आईएएनएस)। कंबोडिया के आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि 2024 के पहले आठ महीनों में कंबोडिया में बिजली गिरने से 50 लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल (2023) इसी अवधि में 64 लोगों की मौत हुई थी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीडीएम) के प्रवक्ता सोथ किम कोलमोनी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी-अगस्त की अवधि में हुई मौतों के अलावा इसमें 43 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित प्रांतों में सिएम रीप, बट्टामबांग, प्रे वेंग, त्बोंग खमम और बंटेय मींचे थे।

उन्होंने सिन्हुआ को बताया, "बिजली गिरने के खतरों से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को तूफान या बारिश होने पर अपने घरों में ही रहना चहिए।"

प्रवक्ता के अनुसार, बिजली गिरने के अलावा इस साल के पहले आठ महीनों के दौरान तूफान ने चार लोगों की जान ले ली, जिसमें 32 अन्य घायल हुए। इसके साथ ही इस तूफान से 482 घर ढह गए।

सोमवार को एशियाई देशों ने आपदा जोखिम को कम करने के लिए (2024-2028) राष्ट्रीय कार्य योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य लोगों, अर्थव्यवस्था और समाज पर आपदाओं के प्रभाव को कम करना है।

वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के पहले उपाध्यक्ष कुन किम ने राजधानी नोम पेन्ह में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "यह कार्ययोजना एक ऐसा रास्ता है जो हमें एक सुरक्षित और मजबूत समुदाय बनाने में मदद करेगी। इससे हमारा देश विकास की ओर बढ़ेगा और हमारा लक्ष्य है कि लोगों की जानें, आर्थिक नुकसान और बुनियादी ढांचे को होने वाला नुकसान कम हो।"

--आईएएनएस

एमकेएस/एएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.