- Hindi News
- दुनिया
- हमास नेता याह्या सिनवार के रिश्तेदार गाजा से गए मिस्र
हमास नेता याह्या सिनवार के रिश्तेदार गाजा से गए मिस्र
तेल अवीव, 7 मार्च (आईएएनएस)। 'वांछित' हमास नेता याह्या सिनवार के करीबी रिश्तेदार कथित तौर पर राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र चले गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सिनवार की बहन के बच्चे हाल ही में मिस्र चले गए हैं। हमास के कई अन्य शीर्ष नेता भी अपने प्रियजनों को गाजा से मिस्र के सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने में कामयाब रहे हैं।
इज़रायली समाचार चैनल एन 12 की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास के पुलिस प्रवक्ता अयमान अल बतनजी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने दो बच्चों को रफ़ा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र में भेज दिया।
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य शामेह एल्सराज के चार बच्चे भी मिस्र भागने में सफल रहे। इज़रायली मीडिया ने बताया कि शामेह एल्सराज इज़रायली मिसाइल हमले में मारा गया होगा। हालांकि, हमास और न ही अन्य आतंकवादी समूहों ने अब तक उनकी मौत की घोषणा की है।
खालिद मशाल, इस्माइल हनीयेह और मौसा अबू मरज़ौक सहित हमास के वरिष्ठ राजनीतिक नेता कतर की राजधानी दोहा में रह रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी