- Hindi News
- दुनिया
- नाटो अभ्यास के बीच बेलारूस ने की सैन्य तैयारी तेज
नाटो अभ्यास के बीच बेलारूस ने की सैन्य तैयारी तेज
मिन्स्क, 12 मार्च (आईएएनएस)। बेलारूस ने अपने सशस्त्र बलों को अलर्ट कर दिया है और उसकी तैयारियों का देश के रक्षा मंत्रालय ने निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। बेलारूस की सीमा के आस-पास नाटो अपना सैन्य अभ्यास कर रहा है।
बेलारूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख विक्टर गुलेविच का हवाला देते हुए मंत्रालय ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "सशस्त्र बल वर्तमान गंभीर सैन्य-राजनीतिक स्थिति में उच्च स्तर की लड़ाई और लामबंदी की तैयारी बनाए रखने पर ध्यान दे रहे हैं।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुलेविच ने कहा कि यह निरीक्षण पूरे यूरोप में हो रहे नाटो युद्धाभ्यास की प्रतिक्रिया है, जिसमें नाटो स्टीडफास्ट डिफेंडर सैन्य अभ्यास के ढांचे के भीतर चल रहे पोलिश नेतृत्व वाले ड्रैगन 24 अभ्यास भी शामिल हैं, जो अब तक यूरोप में सबसे बड़ा है।
उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों की सैन्य इकाइयां अभ्यासों की एक श्रृंखला आयोजित करेंगी और भविष्य में ऐसी प्रतिक्रियाएं तेज की जाएंगी, जिसमें भाग लेने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी