- Hindi News
- दुनिया
- चीन शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन बढ़ाएगा
चीन शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन बढ़ाएगा
बीजिंग, 21 मई (आईएएनएस)। चीन स्मार्ट सिटी का विकास करेगा और शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन बढ़ाएगा। चीनी राष्ट्रीय डेटा ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
बताया जाता है कि चीन सभी क्षेत्रों में शहरों का डिजिटल परिवर्तन बढ़ाएगा। शहरी अर्थव्यवस्था और उद्योग, व्यवसाय और शहर के बीच एकीकरण, शहरी प्रशासन, सार्वजनिक सेवा, रहने योग्य वातावरण, लचीलापन और सुरक्षा आदि मुख्य क्षेत्रों में लोकप्रिय डिजिटल प्रयोग तैयार किया जाएगा।
इसके साथ चतुर्मुखी तौर पर शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन का समर्थन किया जाएगा। सार्वजनिक सुविधाओं का डिजिटल परिवर्तन और बुद्धिमान संचालन बढ़ाया जाएगा। डेटा का प्रशासन, खुलापन और विकास करने से डिजिटल परिवर्तन का आधार मजबूत किया जाएगा।
वहीं, पूरी प्रक्रिया में शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन में सुधार किया जाएगा। डिजिटल परिवर्तन के अनुकूल संस्थागत नवाचार और स्मार्ट सिटी का संचालन मॉडल बेहतर बनाया जाएगा।
चीनी राष्ट्रीय डेटा ब्यूरो के डिजिटल अर्थव्यवस्था विभाग के प्रमुख वू श्याओनिंग ने कहा कि वर्ष 2027 तक शहरव्यापी डिजिटल परिवर्तन में बड़ी प्रगति मिलेगी और अद्वितीय विशेषताओं वाले रहने योग्य, लचीले व स्मार्ट शहर बनाये जाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस