- Hindi News
- दुनिया
- चीन के बारे में कहानियां साझा करने के लिए वैश्विक आयोजन शुरू
चीन के बारे में कहानियां साझा करने के लिए वैश्विक आयोजन शुरू
बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने "आकाश में लिखा : मेरी चीनी कहानी" नामक एक आयोजन शुरू किया और चीन के बारे में विशेष कहानियां साझा करने के लिए वैश्विक भागीदारी को आमंत्रित किया।
यह आयोजन चीन में विविध पृष्ठभूमि और अनुभव वाले दुनिया भर के व्यक्तियों से उनकी मनोरम कहानियों, सुखद यादों और प्रेरक क्षणों को ब्योरा देने का आग्रह करता है। यह आयोजन भी पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए है।
प्रतिभागियों को लेख, तस्वीरें, लघु वीडियो या रचनात्मक पोस्टर सहित विभिन्न प्रारूपों में अपनी कहानियां प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। चयनित प्रस्तुतियों को सीएमजी टीवी शो में प्रदर्शित होने का अवसर मिलेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य व्यक्तियों और चीन के बीच स्थायी संबंधों का जश्न मनाते हुए वैश्विक संवाद को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 2024 के 31 अगस्त तक चलेगा, आपकी भागीदारी की आशा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/