- Hindi News
- दुनिया
- इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह का 1 सदस्य मारा गया
इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह का 1 सदस्य मारा गया
बेरूत, 22 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी लेबनान के ऐता अल-शाब गांव पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और तीन नागरिक घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली ड्रोन ने दक्षिण पश्चिम लेबनान के गांवों और कस्बों पर चार हवाई हमले किए। साथ ही इसके सैन्य विमानों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में छह हमले किए।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने भी कई इजरायली ठिकानों पर हमला किया।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिजबुल्लाह इजरायल की ओर लगातार रॉकेट दाग रहा है, जिससे लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इजरायल भी दक्षिण पूर्वी लेबनान की ओर गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 479 लोग मारे गए हैं, जिनमें 303 हिजबुल्लाह के सदस्य और 89 नागरिक शामिल हैं।
--आईएएनएस
एसकेपी/