- Hindi News
- दुनिया
- इजराइली हमले में वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइली हमले में वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनियों की मौत
तेल अवीव, 21 मई (आईएएनएस/डीपीए)। उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली हमले में सात लोग मारे गए। इस दौरान नौ लोग घायल भी हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। यह जानकारी रामल्ला में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
जेनिन में एक अस्पताल के निदेशक ने फ़िलिस्तीनी टेलीविज़न को बताया कि काम पर जाते समय इजराइली सेना की गोलियों से एक डॉक्टर की मौत हो गई। फ़िलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में एक शिक्षक और एक छात्र भी शामिल हैं।
चरमपंथी फिलिस्तीनी समूहों ने बताया कि जेनिन में इजराइली विशेष बलों के साथ उनकी भीषण भिड़ंत हुई।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने जेनिन में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से जेनिन को कई बार इजराइली हमलों का सामना करना पड़ा है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर के बाद से अब तक, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में 490 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
--आईएएनएस/डीपीए
सीबीटी/