कोडरमा: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने राँची-पटना मुख्य मार्ग को किया जाम

इलाके में युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ 33 हजार वोल्ट का तार हटाने की मांग पर अड़े हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोडरमा: तिलैया थानाक्षेत्र के बाईपास में बीती रात करंट लगने से इकबाल खान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद आज जैसे ही इकबाल का शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के नजदीक एनएच 20 को जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं।

सड़क पर बीचो-बीच शव रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और फोरलेन निर्माण कंपनी के साथ बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। दरअसल जिस जगह पर घटना घटी हैं वहां से ठीक बगल में इकबाल का घर था और निर्माण कंपनी की ओर से फोरलेन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा था। निर्माण कार्य में लगे बांस भीगे हुए थे, जो दूसरी तरफ से 33 हजार वोल्ट तार से सटा हुआ था, जिसकी चपेट में आते ही इकबाल को जोरदार झटका लगा और वहीं पर उसकी मौत हो गई।

बता दें कि घटनास्थल पर एक तरफ फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पुल और रिहायसी इलाके के बीच काफी कम जगह में 33 हजार वोल्ट का तार गुजर है, जो लगातार हादसो को आमंत्रण दे रहा है। इससे पहले भी इसी स्थान पर दो और लोगों की मौत करंट लगने से हो चुकी हैं। इसके बाद भी एतिहातन कोई कदम नहीं उठाया गया। इधर जाम के कारण रांची पटना मुख्य मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई है।

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.