कोडरमा: अंडर 15 महिला क्रिकेट की दो खिलाड़ियों को स्टेट ट्रायल के लिए मिला मौका

कोडरमा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने कोडरमा अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी सृष्टि कुमारी और सुमन कुमारी को स्टेट टीम के ट्रायल के लिए बुलाया है। ज्ञात हो कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में खेले गए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पहली बार महिला क्रिकेट टीम शामिल हुई थी।

इंदरवा लोकाई स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल की दोनों छात्राओं ने पाकुड़ में अपने बेहतर खेल से अपनी प्रतिभा साबित की थी। 29 मई को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में राज्य भर के अंडर 15 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें कोडरमा की ये दोनों होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। उक्त आशय की जानकारी केडीसीए सचिव दिनेश सिंह ने दी।

IMG_20240527_225541

उन्होंने कहा कि जिला में महिला क्रिकेट टीम के गठन होने से यहां के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन परिवार ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

शुभकामनाएं देने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सचिव दिनेश सिंह, अनिल सिंह, डॉक्टर उपेंद्र भदानी, मनोज सहाय पिंकू, कृष्णा बरहपुरिया, आलोक पांडे, उमेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, पंकज सिंह, विवेकानंद चौधरी, सुमन कुमार, सोनू खान, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कौशिक, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, झारखंड पब्लिक स्कूल के निदेशक अब्दुल रहमान और शिक्षक गण सहित अन्य शामिल हैं।

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.