- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना प्रशासन द्वारा षड्यंत्र के तहत अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की हत्या: राम...
आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना प्रशासन द्वारा षड्यंत्र के तहत अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की हत्या: रामहरि गोप
रामहरि गोप ने प्रशासन पर लगाये कई आरोप
रामहरि गोप ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं प्रशासन द्वारा बनाया गया षड्यंत्र के तहत अप्रत्यक्ष रूप से हत्या है इसीलिए आज सड़क पर ना स्पीड ब्रेकर का कोई माफदंड है और न ही किसी तरह के सलाह का चिन्ह आवंटित किया गया.
चाईबासा: एंटी करप्शन आफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने कहा कि जिला में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसों का अखबारों में प्रकाशित हो रहा और देखा भी जा रहा है. पिछले अखबारों को पलट कर अगर देखा जाए तो लगातार चाईबासा के आस पास चार से पांच दिनों के अंदर 7 से 8 व्यक्ति की अलग-अलग जगहों पर बस या फिर ट्रक या पिकअप के द्वारा कुचलकर राहगीरों कि मौत के घाट उतार दिए गए.
तब भी जिला प्रशासन इस विषय को लेकर मौन धारण कर चुप्पी साधे हुए हैं. जो कि मानवहित के लिए काफी शर्मनाक हरकत से कम नहीं है. पुलिस प्रशासन सिर्फ मोटर साईकिल वालों को ही हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस पॉल्यूशन के नाम से परेशान करता है. पुलिस प्रशासन में हिम्मत ही नहीं कि बस ट्रैक्टर और पिकअप वैनों पर इन चीजों का मांग करके दिखाएं.
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना नहीं प्रशासन द्वारा बनाया गया षड्यंत्र के तहत अप्रत्यक्ष रूप से हत्या है इसीलिए आज सड़क पर ना स्पीड ब्रेकर का कोई माफदंड है और न ही किसी तरह के सलाह का चिन्ह आवंटित किया गया. इसलिए लोग जहां तहां पर बिजली का खंभा से सड़क पर ब्रेकर बना दिया है. जिसका ड्राइवर लाइसेंस का कोई अता पता नहीं वैसा लोग भी अवैध गाड़ियां स्वतंत्रता खुले आम धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहा है, वो भी प्रशासन के ही मदद से. प्रशासन सिर्फ ट्रैक्टर से माल वसूल रहे बाकी सुरक्षा जनता के हाथ. जनता उम्मीद भी करे तो किससे करे.