- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे पर रहा जोर
कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोडरमा पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए।
कोडरमा: कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की पहल की गई। आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के बिरसा संस्कृत सभागार के अलावे जयनगर और सतगावां थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ, जहां पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जुड़ी जानकारी कोडरमा पुलिस के वरीय अधिकारियों को बताई और उनके निपटारे की गुहार लगाई।
बिरसा संस्कृत सभागार में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ जितवाहन उरांव और अंचल अधिकारी रामप्रकाश कुमार ,कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया गया है, साथ ही इस कार्यक्रम में आए शिकायतों की नियमित मॉनीटरिंग भी की जाएगी। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोडरमा पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए।
बता दें कि शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए सामने आए हैं। शिविर में पहुंचे लोग कोडरमा पुलिस की इस पहल से खुश नजर आए और लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोडरमा पुलिस की सराहना की। यह पहला मौका था जब इस तरह के कार्यक्रम कोडरमा में आयोजित किए गए, जहां थाना स्तर से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को अपनी समस्याओं को बताने का मौका मिला।