कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे पर रहा जोर

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोडरमा पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए।

कोडरमा: कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की पहल की गई। आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के बिरसा संस्कृत सभागार के अलावे जयनगर और सतगावां थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ, जहां पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जुड़ी जानकारी कोडरमा पुलिस के वरीय अधिकारियों को बताई और उनके निपटारे की गुहार लगाई।

बिरसा संस्कृत सभागार में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ जितवाहन उरांव और अंचल अधिकारी रामप्रकाश कुमार ,कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया गया है, साथ ही इस कार्यक्रम में आए शिकायतों की नियमित मॉनीटरिंग भी की जाएगी।  कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोडरमा पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए।

बता दें कि शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए सामने आए हैं। शिविर में पहुंचे लोग कोडरमा पुलिस की इस पहल से खुश नजर आए और लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोडरमा पुलिस की सराहना की। यह पहला मौका था जब इस तरह के कार्यक्रम कोडरमा में आयोजित किए गए, जहां थाना स्तर से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को अपनी समस्याओं को बताने का मौका मिला।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.