- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- स्वराज पार्टी के निपु सिंह ने किया नामांकन
स्वराज पार्टी के निपु सिंह ने किया नामांकन
सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए आंदोलन करते रहेंगे : निपु सिंह
रांची : राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के रांची लोकसभा सीट से उम्मीदवार और रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने शनिवार को दोपहर एक बजे अपना नामांकन दाखिल किया ।
निपु सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे युवा, महिला और सहारा इंडिया का निवेशकों के कहने पर चुनाव मैदान में उतरे हैं और जब तक जिंदा रहेंगे सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा दिलाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे।
साथ ही उन्होंने ने और कहा कि वे बचपन से नशा मुक्त झारखंड, भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड और प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट स्कूल के मनमानी को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं और उनका यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दवा किया कि वे चुनाव जीत रहे हैं क्योंकि उन्हें मुझे युवा, महिला और सहारा इंडिया के निवेशकों का समर्थन मिल रहा है और उनके सामने बड़ी से बड़ी पार्टी बौना साबित होगी और रांची लोकसभा के सभी जनता चाहे महिला युवा या बुजुर्ग हो सब उनके साथ है ।