पलामू में नक्सलियों का बंकर मिला, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार

 

पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने माओवादियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया है. जबकि मौके से विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद किया है।  माओवादियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात पोस्टरबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर सर्च अभियान चलाया इसके साथ ही नक्सली नितेश यादव के मूवमेंट की जानकारी के बाद पुलिस अधिक अलर्ट हो गई। 

सर्च अभियान के दौरान पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा इलाके में पुलिस को एक घर के बाहर कुछ संदिग्ध चीज नजर आई थी जिसके बाद  पुलिस ने उस स्थान की अच्छी तरह से छानबीन की तो एक घर के बाहर बंकर मिला। 

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा हरही के इलाके में उन्हें  नक्सली नितेश यादव के होने की जानकारी  मिली थी,  सर्च अभियान के दौरान पुलिस को घाघरा के हरही के इलाके में अखिलेश यादव नामक व्यक्ति के घर के पास बंकर मिला।

बंकर से माओवादियों का पिट्ठू बैग, 200 ग्राम बारूद, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली बैटरी समेत कई सामग्री बरामद की गई है।

Maoist2 May 3

 इस अभियान में  सफलता मिलने के बाद एसपी ने बताया कि इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन शामिल थी तथा अभियान का नेतृत्व हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो कर रहे थे। 

Edited By: Anu Singh

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.