कोडरमा: प्रियंका ने किया पहली बार मतदान, जयनगर में महिलाओं की लंबी कतार 

कोडरमा: कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व में इस बार महिलाओं ने काफी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया है। वहीं पहली बार अपने मत का प्रयोग करने आई प्रियंका वर्मा ने कोडरमा बाजार स्थित मध्य विधालय परिसर में मतदान केंद्र संख्या- 64 में अपने मत का प्रयोग किया। 

पहली बार अपने मत का प्रयोग कर बाहर निकली प्रियंका ने समृद्ध सवांददाता से कहा लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेकर बहुत उत्साहित हूँ अपने राष्ट्र के विकास के लिए वोट की हूँ।

 

वहीं ग्रामीण इलाके में स्थित जयनगर के कन्या मध्य विधालय परिसर स्थित 4 मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी। यहां मतदान के लिए  पंक्तिबद्ध मरियम खातून ने कहा मतदान हमारा अधिकार है। 

 

IMG-20240520-WA0067


इस बार ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। नगर परिषद झुमरी तिलैया के कोडरमा ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र संख्या 89 90 और 91 पर मतदाता उत्साहित दिखे। यहां पहुंचे अधेड़ मदन मोहन गुप्ता पैरों की लाचारी के बावजूद पहुंचकर मतदान किया। कहा मतदान मेरा अधिकार इसे प्रयोग करना मेरा धर्म है। 

IMG-20240520-WA0066

वहीं मतदान के लिए पहुंची शिक्षिका पूनम देवी ने उत्साहित लहजे में कहा मतदान जरूर करना है ये मेरा रास्ट्रीय दायित्व हमें खुशी हो रही है। इसके अलावे झुमरी विद्यालय लरियाडीह, करमा सी एच स्कूल के बूथ सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी।

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.