- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- रांची: सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य ठप्प, अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस
रांची: सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य ठप्प, अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस
न्यायिक कार्य से शनिवार तक दूर रहेंगे सभी अधिवक्ता
अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या के बाद से वकीलो में आक्रोश है.
रांची: रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज काम बंद कर रखा है. सिविल कोर्ट में आज काम काज पूरी तरह सी ठप्प है. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हत्या के विरोध में शुक्रवार को सिविल कोर्ट में मौन जुलूस निकाला और सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया.
मौन जुलूस से पहले सिविल कोर्ट के बार भवन में अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर अधिवक्ताओं के संग हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की. एडवोकेट गोपाल कृष्ण के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए एसोसिएशन रांची एसएसपी से बातचीत करेगा. रांची सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए शनिवार तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे इस बात कर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है.
बता दें कि अधिवक्ता गोपाल कृष्ण आज शुक्रवार की सुबह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम स्थित अपने आवास के पास खड़े थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल गोपाल कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में काफी आक्रोश है.