झारखण्ड उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी

 
रांची : झारखंड उच्च न्यायालय ने झारखंड की राजधानी के बरियातू में डीएवी स्कूल के पीछे स्थित आदिवासी भूमि से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका आज खारिज कर दी। यह याचिका सोरेन के ओर से ५ फरवरी को गिरफतरि के पांच दिन बाद दाखिल की गयी थी। 
 
आदेश की जानकारी रखने वाले उच्च न्यायालय के एक वकील ने कहा की अदालत ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज 66 दिनों के बाद फैसला सुनाया।  
 
सोरेन के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने आदेश की पुष्टि की

उच्च न्यायालय के एक वकील ने कहा, "कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस.चंद्रशेखर की अगुवाई वाली खंडपीठ ने लगातार दो दिनों तक इस मुद्दे पर व्यापक सुनवाई के बाद मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसला तब सुनाया जब सोरेन उच्चतम न्यायालय का दरवाज़ा खटखटा चुके और वहां इसकी सुनवायो ६ मई को होनी है।"
 
याचिका पर बहस के समय प्रवर्तन निदेशालय की और से कहा गया कि सोरेन ने जमीन पर कब्ज़ा किया और प्रवर्तन निदेशालय द्वारे इस में जांच शुरू हुई तो इसे पुनः मूल रैयत को वापस किया।  खुद को बचाने के लिए गिरफ्तारी से पूर्व ई.डी. के आठ-आठ समन का सम्मान नहीं किया।  सोरेन की ओर से कहा गया कि गिरफ़्तारी किसी ठोस सबूत के आधार पर नहीं की गयी।  निदेशालय के पास ऐसा कोई कागज़ नहीं जो हेमंत सोरेन और बरियातू के ज़मीन में सम्बन्ध स्थापित कर सके। 
 
Edited By: Anu Singh

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.