बीएयू की छात्रा के आत्महत्या की घटना पर झालसा ने लिया संज्ञान

Untitled

 
रांची : गैंगरेप से आहात 25 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा  न्यायामूर्ति  सुजित नारायण प्रसाद ने संज्ञान लिया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची को यह आदेश दिया हैं कि वह तत्काल पीड़िता के परिवार से मिलकर आवश्यक सहायता प्रदान करें।
 
इस निर्देश के आलोक में  न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची दिवाकर पांडे ने डालसा सचिव को अविलम्ब एक टीम गठित कर पीड़िता के परिवार को विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। इस आदेश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची  कमलेश बेहरा ने एक टीम गठित किया, जिसमें पीएलबी सम्पा दास व प्रीति पाल को नियुक्त किया गया है। पीएलवी सम्पा दास व प्रीति पाल ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात किया और डालसा द्वारा दी जानेवाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी।
 
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा पीड़िता के परिवार को मुकदमा हेतु सहायता दी जायेगी एवं पीड़िता के परिवार को विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से प्रो-बोनो अधिवक्ता ममता श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। डालसा सचिव की ओर से झारखंड पीड़ित मुआवजा अधिनियम के तहत मुआवजा की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गयी।    
 
छात्रा के साथ 6  मार्च को सामूहिक बलातकार हुआ था,  6  मई उसके घर के कमरे से उसका पंखे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ।  7 मई को इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी हुई।

मार्च और अप्रैल महीने में लिखे सुसाइड नोट में दो युवक पर आरोप लगाया है।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 
 
Edited By: Anu Singh

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.