- Hindi News
- राज्य
- झारखण्ड
- "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम से हेमंत सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया: निरल पूर्त...
"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम से हेमंत सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया: निरल पूर्ति
आयोजित शिविर में शामिल हुए विधायक, डीसी, एसपी
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये हेमंत सरकार झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इसके तहत अधिकारी पंचायतों में जाते हैं. लोग उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताते हैं. पेंशन और सरकारी योजना का लाभ लेने में आ रही समस्याओं के बारे में लोग बताते हैं
चाईबासा: "आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार" कार्यक्रम से झारखंड सरकार ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। यह बातें मंगलवार को मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय तोरलो के प्रांगण में मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा संचालित पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन विगत 4 वर्षों से जारी है तथा इसके माध्यम से लाखों ग्रामीणों को घर पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है।
4 साल तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस अभियान ने लाखों परिवार और लाभुकों को द्वार पहुंच कर उनका हक देने का काम किया है। झारखंड में यह एक मील का पत्थर साबित हुआ है। हमारी सरकार की सोच है कि सरकार के योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचे । इसी सोच के साथ झारखंड सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक 4 वर्ष से चला रही है। अब किसी को भी कार्यालय या पदाधिकारी का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।
आपके द्वार पर सरकार पहुंच रही है और हर जरूरतमंद को उनके हक का योजना का लाभ दिया जा रहा है। उसके सफलता का अंदाजा ही इस बात से लगाया जा रहा है कि पहले साल, दूसरे साल, तीसरे साल जितना आवेदन आया था उसके मुकाबले अब आवेदनों की संख्या काफी कम मिल रही है । इसका मतलब है कि लोगों को सरकार के योजना का लाभ लगातार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अभियान तहत आपकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना का आधिकारिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करवाया जाना निहित है। इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचे लाभुकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण सहित जिला स्तरीय एवं स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानिक क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।