"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम से हेमंत सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया: निरल पूर्ति

आयोजित शिविर में शामिल हुए विधायक, डीसी, एसपी

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये हेमंत सरकार झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इसके तहत अधिकारी पंचायतों में जाते हैं. लोग उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताते हैं. पेंशन और सरकारी योजना का लाभ लेने में आ रही समस्याओं के बारे में लोग बताते हैं

चाईबासा: "आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार" कार्यक्रम से झारखंड सरकार ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। यह बातें मंगलवार को मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय तोरलो के प्रांगण में मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा संचालित पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन विगत 4 वर्षों से जारी है तथा इसके माध्यम से लाखों ग्रामीणों को घर पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है।

4 साल तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस अभियान ने लाखों परिवार और लाभुकों को द्वार पहुंच कर उनका हक देने का काम किया है। झारखंड में यह एक मील का पत्थर साबित हुआ है। हमारी सरकार की सोच है कि सरकार के योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचे । इसी सोच के साथ झारखंड सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक 4 वर्ष से चला रही है। अब किसी को भी कार्यालय या पदाधिकारी का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

आपके द्वार पर सरकार पहुंच रही है और हर जरूरतमंद को उनके हक का योजना का लाभ दिया जा रहा है। उसके सफलता का अंदाजा ही इस बात से लगाया जा रहा है कि पहले साल, दूसरे साल, तीसरे साल जितना आवेदन आया था उसके मुकाबले अब आवेदनों की संख्या काफी कम मिल रही है । इसका मतलब है कि लोगों को सरकार के योजना का लाभ लगातार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अभियान तहत आपकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना का आधिकारिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करवाया जाना निहित है। इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की मौजूदगी में  पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचे लाभुकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण सहित जिला स्तरीय एवं स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानिक क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.