कोडरमा: युवाओं में नशे की लत एक गंभीर समस्या: गौतम कुमार

परिवार बचाने के लिए नशा से छुटकारा जरूरी

कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा एवं चिल्ड्रन आफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सुदूरवरती क्षेत्र जरगा पंचायत भवन में नशा मुक्ति को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को नशा का सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं में नशे की लत एक  गंभीर समस्या बन गई है। नशे की वजह से युवा पीढ़ी खतरे में है। नशा का सेवन कर लोग कैंसर, टीवी, दमा जैसे खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका है।

मगर देश की युवा पीढ़ी ही यदि गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उसका भविष्य अंधकार में चला जाता है। इसलिए लोगों को जागरुक होकर इसे रोकने की जरूरत है।  वहीं एलईडीसीएस के अधिवक्ता किरण कुमारी ने कहा कि नशा पान करने वाले परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होती। आए दिन परिवारों में दंपति के बीच झगड़ा होते रहता है। जिसके कारण परिवार बिखर जाता है। परिवार को बचाने के लिए नशा से छुटकारा जरूरी है। वहीं एलईडीसीएस के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि नशा पान से सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हानि होती है। अधिकांश अपराध नशा पान के बाद ही  किया जाता है।  

 

परिवार, समाज व देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों को बताकर लोगों को, खास कर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों, खेलो और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। स्कूल, कॉलेजों, व विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करना होगा।

 

मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने भी कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तबस्सुम परवीन ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीनबंधु ने किया। मौके पर न्यायालय कर्मी रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह के अलावे गीता कुमारी, मुन्नी देवी, सुरेंद्र राम, शिव कुमार, सुषमा सहित दर्जनों महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.