देवघर: पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक रणधीर सिंह ने सड़कों के मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास

कई सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

सारठ झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर कुमार सिंह ने सोमवार को करोड़ों की लागत से कई सड़कों का जूर्णोद्धार करने के लिए सैकड़ो ग्रामीण की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.

देवघर: सारठ झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर कुमार सिंह ने सोमवार को करोड़ों की लागत से कई सड़कों का जूर्णोद्धार करने के लिए सैकड़ो ग्रामीण की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. रणधीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने मांग की थी, सारठ से दुनदवाडीह के रास्ते अजय नदी पर पूलों की मांग की थी जिसे मैंने अपने मंत्री काल में वर्ष 2017 में शिलान्यास किया था जो आज बनकर तैयार है और हजारों आदमी को आज इस रास्ते से आवागमन करने में काफी सुविधा महसूस कर रहे हैं. पुल का निर्माण होने के बाद लोगों ने सारठ से दुनदवाडीह के जर्जर सड़कों को मरम्मति कार्य करने का आग्रह किया था, जिसे हमने स्वीकृति दिलाई और आज सोमवार को इसका शिलान्यास भी किया अब आप लोगों को इस रास्ते से गुजरने में कोई दिक्कतें या जोखिम उठानी नहीं पड़ेगी. 

अपने संबोधन में सारठ विधायक रणधीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण जर्जर सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है जिसमें पारबाद से धावासोल से करमा पथ सारठ से दुनदवाडीह,पारटांड, जिरुलिया, बांधडीह,नवाडीह से बाभनगामा पथ,छाताकुरुम से करैहिया पथ,बोचबांध से करमाटांड पथ, जोगियाटुकुर से देवली,सबैजोर,भतडिया,पथ दलदली से दरपा करैहिया पथ, वीरजामुन से डांडपोखर,हेठकरैहिया पथ,बेलवरना से पिंडारी होते हुए बोडवा पथ,गोपीबांध से बरमसिया पथ,बेलगावा छातापाथर से नोकाडीह असहना पथ,लुसियो से बेरमी दुधानी पथ, बिराजपुर से रंगमटिया मोहनपुर पथ, जैसे अनेक महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास मेरे द्वारा करीब 25 करोड़ की लागत से जिसे हमने स्वीकृति दिलाई और उसका शिलान्यास किया जा रहा है. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.