- Hindi News
- राज्य
- नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जयंती देवगम व निर्मला लमय ने लहराया परचम
नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जयंती देवगम व निर्मला लमय ने लहराया परचम
निर्मला लमय ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, जयंती देवगम बेस्ट कबड्डी कोच
विदेशी धरती पर खेलों में इन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर गांव की लड़कियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह गर्व की बात है। गांव के बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
चाईबासा: नेपाल में आयोजित 7वें इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चाईबासा की दो ग्रामीण लड़कियों ने परचम लहराया है। सदर प्रखंड के मतकमहातु (महुलसाई) की रहनेवाली इंटरनेशनल कबड्डी कोॉर्डिनेटर जयंती देवगम ने जहां कबड्डी खेल में सर्वश्रेष्ठ कोच अवार्ड जीता है, वहीं कांकुसी गांव की निर्मला लमय ने तीरंदाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप 28 से 30 अगस्त तक नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखर में आयोजित की गयी थी।
जयंती देवगम व निर्मला लमय का चाईबासा आगमन पर सोमवार को चाईबासा बस स्टैंड में सिद्धू-कान्हू खेलकूद समिति मतकमहातु तथा वहां की ग्रामसभा द्वारा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवगम की अगुवाई में फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बिठाईयां बांटी गयी। इस दौरान खिलाड़ियों ने बस स्टैंड स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। तत्पश्चात मतकमहातु ग्रामसभा में जयंती देवगम का गांव द्वारा स्वागत किया गया और बधाई भी दी गयी।
इस मौके पर मंजू देवगम ने कहा कि विदेशी धरती पर खेलों में इन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर गांव की लड़कियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह गर्व की बात है। गांव के बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। आर्थिक तंगी के बावजूद इन्होंने यह मुकाम पाया है। जयंती देवगम ने कहा कि इस उपलब्धि से खुश हूं। ग्रामीण इलाकों में भी खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिये। यहां सुविधा के अभाव में प्रतिभाएं दम तोड़ रही है। इस मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदर अनुमंडल अध्यक्ष चाहत देवगम, कांग्रेस के सदर विस अध्यक्ष नारंगा देवगम उर्फ पप्पू, बीरसिंह गोप, पूर्व पंसस सविता देवगम, छोटा देवगम, डाकुवा अर्जुन गोप, मानकी देवगम, रामेश्वर बिरुवा, मीरा बिरुवा, नितिमा बारी, कीता तियू, सनी देवगम आदि मौजूद थे।