नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जयंती देवगम व निर्मला लमय ने लहराया परचम

निर्मला लमय ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, जयंती देवगम बेस्ट कबड्डी कोच

विदेशी धरती पर खेलों में इन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर गांव की लड़कियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह गर्व की बात है। गांव के बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

चाईबासा:  नेपाल में आयोजित 7वें इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चाईबासा की दो ग्रामीण लड़कियों ने परचम लहराया है। सदर प्रखंड के मतकमहातु (महुलसाई) की रहनेवाली इंटरनेशनल कबड्डी कोॉर्डिनेटर जयंती देवगम ने जहां कबड्डी खेल में सर्वश्रेष्ठ कोच अवार्ड जीता है, वहीं कांकुसी गांव की निर्मला लमय ने तीरंदाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप 28 से 30 अगस्त तक नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखर में आयोजित की गयी थी।

WhatsApp Image 2024-09-03 at 09.00.58_9879a3c5 (1)
चैंपियनशिप से लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत करते लोग


जयंती देवगम व निर्मला लमय का चाईबासा आगमन पर सोमवार को चाईबासा बस स्टैंड में सिद्धू-कान्हू खेलकूद समिति मतकमहातु तथा वहां की ग्रामसभा द्वारा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवगम की अगुवाई में फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बिठाईयां बांटी गयी। इस दौरान खिलाड़ियों ने बस स्टैंड स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। तत्पश्चात मतकमहातु ग्रामसभा में जयंती देवगम का गांव द्वारा स्वागत किया गया और बधाई भी दी गयी।

इस मौके पर मंजू देवगम ने कहा कि विदेशी धरती पर खेलों में इन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर गांव की लड़कियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह गर्व की बात है। गांव के बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। आर्थिक तंगी के बावजूद इन्होंने यह मुकाम पाया है। जयंती देवगम ने कहा कि इस उपलब्धि से खुश हूं। ग्रामीण इलाकों में भी खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिये। यहां सुविधा के अभाव में प्रतिभाएं दम तोड़ रही है। इस मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदर अनुमंडल अध्यक्ष चाहत देवगम, कांग्रेस के सदर विस अध्यक्ष नारंगा देवगम उर्फ पप्पू, बीरसिंह गोप, पूर्व पंसस सविता देवगम, छोटा देवगम, डाकुवा अर्जुन गोप, मानकी देवगम, रामेश्वर बिरुवा, मीरा बिरुवा, नितिमा बारी, कीता तियू, सनी देवगम आदि मौजूद थे।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.