- Hindi News
- राज्य
- बिहार
- तेजस्वी ने बच्ची से पूछा, हमें जानती हो, जवाब मिला-आप लोगों को नौकरी देते हैं
तेजस्वी ने बच्ची से पूछा, हमें जानती हो, जवाब मिला-आप लोगों को नौकरी देते हैं
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को चुनाव प्रचार के बाद जब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक छोटी बच्ची तेजस्वी के पास पहुंच गई। तेजस्वी ने जब बच्ची से पूछा कि हमें जानती हो़, तो बच्ची ने जवाब दिया कि हां, मेरा पूरा परिवार आपको जानता है। आप सब को नौकरी देते हैं ।
दुबई से आ रहे अपने पिता को लेने अपने परिजनों के साथ एयरपोर्ट पहुंची बच्ची फातिमा ने कहा कि मुझे कैमरे से डर नहीं लगता है। उसने तेजस्वी के साथ फोटो भी खिंचवाई। बच्ची की प्रतिक्रिया पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लोग कहते हैं कि आप लोगों को नौकरी, रोजगार प्रदान करते हैं, तो अच्छा लगता है।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के लोग चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो प्रधानमंत्री बार-बार बिहार क्यों आते। राजद नेता ने कहा, प्रधानमंत्री के पास अब कुछ बचा ही नहीं है कहने को। वह जान रहे हैं कि इंडिया गठबंधन 300 पार कर रहा है और सरकार बनाने जा रहा है । तेजस्वी ने कहा, एनडीए को 240 सीट हासिल करना भी मुश्किल है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिवान में जय श्री राम का नारा लगाने पर तेजस्वी ने कहा कि वह नारा लगा रहे हैं, लेकिन राम जी हमारे साथ हैं। राम का आशीर्वाद हमारे साथ है। इसलिए हमेे कोई चिंता नहीं है। हमारे मन में राम बैठे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी जब भी बिहार आते हैं, तेजस्वी-तेजस्वी करते हैं। जबकि उन्हें काम की बात करनी चाहिए। 10 साल में उन्होंने क्या किया, इसे बताना चाहिए।