प्रदेश भाजपा मृतकों के परिजनों को देगी 1 लाख रूपए, ओरमांझी में मृतक के परिजनों से मिलेंगे बाबूलाल

सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा दे सरकार: हिमंत

कोरोना के बाद देश भर में पुलिस और सेना की बहाली हुई। सीआरपीएफ, बीएसएफ, अग्निवीर की बहाली हुई लेकिन कहीं से मौत की शिकायत नहीं आई। हेमंत सरकार द्वारा मौत को कोरोना से जोड़कर अपनी जिम्मेवारी से भागना बेहद शर्मनाक है

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी आज ओरमांझी प्रखंड के जीराबर गांव जायेंगे और वहां बीते दिनों उत्पाद सिपाही दौड़ में अपनी जान गंवाने वाले अभ्यर्थी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू भी रहेंगे। वहीं इससे पहले सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार प्रदेश में युवाओं के मौत का कारण बन रही। यह युवाओं को नौकरी तो नही दे रही लेकिन मौत जरूर दे रही।

उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग में  583 पदों पर पुलिस की बहाली केलिए विगत वर्ष 2023 में ही विज्ञापन निकाला था। यह सरकार चाहती तो अक्टूबर से मार्च तक में अच्छे मौसम के बीच फिजिकल टेस्ट कराकर बहाली प्रक्रिया पूरी कर सकती थी लेकिन आज आनन फानन में जिस प्रकार बिना आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराए फिजिकल टेस्ट इस उमस भरी गर्मी में कराई गई उससे 15 युवाओं की मौत दौड़ के दौरान हो गई। जिसमे  पिंटू रजक, महेश महतो, अमरेश कुमार,सर्वज्ञ यादव,अजय कुमार महतो, प्रदीप कुमार ,अभिषेक कुमार ,सुमित कुमार, महेश मेहता, सूरज कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार शाह,सुमित यादव,विकास लिंडा,दीपक पासवान,अरुण कुमार के नाम शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ये सभी युवा गरीब परिवार से आते हैं। ये प्रतियोगिता की दौड़ केलिए रात भर जाग कर लाइन में लगे। कुछ लोग तो भूख में भी दौड़ गए। कहा कि ऐसे में बिना समुचित व्यवस्था किए,उनकी मेडिकल जांच कराए,राज्य सरकार ने दौड़ में शामिल होने को बाध्य किया। नौकरी के लालच में युवा दौड़ने को मजबूर हुए,अपनी जान तक गवां दी। कहा कि यह सरकार युवाओं के मौत का कारण बन रही।

उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं की मौत को कोरोना की बीमारी और उसके टीके से जोड़ रही। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद देश भर में पुलिस और सेना की बहाली हुई। सीआरपीएफ,बीएसएफ,अग्नि वीर की बहाली हुई लेकिन कहीं से मौत की शिकायत नहीं आई। हेमंत सरकार द्वारा मौत को कोरोना से जोड़कर अपनी जिम्मेवारी से भागना बेहद शर्मनाक है। भाजपा इस हृदय विदारक घटना की कड़ी भर्त्सना करती है और राज्य सरकार से मांग करती है कि 15सितंबर तक यह सरकार बहाली को स्थगित करे। युवाओं के फिजिकल टेस्ट के पहले उनके मेडिकल जांच की व्यवस्था हो,उनके लिए सेंटर पर एक ग्लास दूध और एक सेब की व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि यह मौत सामान्य घटना नहीं है बल्कि अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि मृतकों के परिजनों को 50लाख रूपए की मुवावजा राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे हेमंत सरकार। कहा कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करते हुए एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर अगले सात दिनों के भीतर संज्ञान में नहीं लेती तो भाजपा मानवाधिकार आयोग में जांच की मांग करेगी। कहा कि हेमंत सरकार अगर मृतकों के आश्रित को नौकरी नही देती तो भाजपा की आनेवाली सरकार नौकरी देगी यह भरोसा हम दिलाते हैं।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.