भाजपा की कुरीतियों से जनता ऊब चुकी : धर्मेंद्र यादव

मथुरा, 8 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव रविवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि यूपी की जनता भाजपा की कुरीतियों से ऊब चुकी है।

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रदेश में आगे होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कुरीतियों से ऊब चुकी है। हाल ही में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिला, अब आगामी विधानसभा उपचुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

सपा सांसद ने मथुरा में संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जनता समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के साथ खड़ी है।

उन्होंने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में सुलतानपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर भी सवाल खड़े किए। सपा नेता ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार जाति विशेष के लोगों का एनकाउंटर कर रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में डकैती का एक आरोपी मंगेश यादव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।

पांच सितंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर की निंदा की थी। उन्होंने सुलतानपुर डकैती में शामिल लोगों का सत्ता पक्ष से गहरा संपर्क होने की आशंका भी जताई थी।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "लगता है सुलतानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों में सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जाति‍’ देखकर जान ली गयी।"

अखिलेश ने लिखा था, "जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया, तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है, उससे उबरने में बहुत समय लगता है, सरकार इसकी क्षतिपूर्ति करे।"

उन्होंने लिखा था, "नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समस्या का समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, कानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी, तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.