बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हथियार बरामद

मोतिहारी, 10 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ क‍िया है। वहां से बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस एवं ह‍थ‍ियार निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मोतिहारी सदर (वन) के एएसपी शिखर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मोतिहारी के गांधी मैदान के पास कुछ हथियार तस्करों के इकट्ठा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना की एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन लोगों की तलाशी ली, तो इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक चाकू बरामद किया गया। इन्‍हें तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इनकी निशानदेही पर कोटवा और चकिया में छापेमारी कर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि चकिया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ, जहां से निर्मित और अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, गन पाउडर, 73 कारतूस के अलावा हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इन लोगों से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। उनका सत्यापन कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। ये सभी हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान मुंगेर के अलावा आसपास के जिलों से मंगवाते थे। हथियार बनाकर स्थानीय अपराधियों के अलावा दूसरे जिलों के अपराधियों को सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाला सोनू कुमार, अखिलेश राम उर्फ छोटू राम, शिवशंकर कुमार और रामबाबू कुमार के अलावा तुरकौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से छह ऑटोमेटिक पिस्तौल, 73 कारतूस, नौ मैगजीन, तीन अर्द्ध निर्मित मैगजीन, तीन चाकू, एक मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और एक ग्राइंडर मशीन के अलावा हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद क‍िया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.