डाइट में इन चीजों को शामिल करने से याददाश्त रहेगी बरकरार

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। दिमागी सेहत मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। हमारे दिमाग को भी काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है। ऐसे में हमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होता है।

मेंटल हेल्थ को मजबूत बनाने के लिए खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों की बात करें तो ड्राई फ्रूट्स हमारे दिमाग को तेज करने में मददगार साबित होते हैं। ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्वों की प्रचुरता के चलते अखरोट मस्तिष्क के लिए काफी अच्छा होता है। अखरोट का नियमित सेवन करने से हमारी मेमोरी बेहतर तरीके से काम करती है।

बादाम, मूंगफली जैसे मेवे भी मस्तिष्क के लिए अच्छे होते हैं। इनमें अच्छे फैट के साथ प्रोटीन भी पर्याप्त मात्रा में होता है। प्रोटीन एक ऐसा पोषक तत्व है जो भारतीय भोजन में अक्सर कम मात्रा में ही पाया जाता है। इसलिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के नियमित सेवन से अपने मस्तिष्क को पोषण देना जरूरी है।

बीन्स में फाइबर, विटामिन बी और ओमेगा फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं। जिससे एकाग्रता और याददाश्त में मदद मिलती है।

ब्लूबेरी खाने से मस्तिष्क का विकास होता है। यह मस्तिष्क में होने वाले अपक्षयी परिवर्तनों से लड़ने में भी मदद करता हैं और तंत्रिका क्रियाकलाप और संचार क्षमता को बढ़ाता है।

हरी सब्जियों में विटामिन ई के साथ-साथ फोलेट भी भरपूर मात्रा में होता है। जिससे मस्तिष्क के सामान्य विकास में काफी मदद मिलती है।

फूलगोभी और ब्रोकोली मस्तिष्क के लिए अच्छा भोजन माना जाता है, क्योंकि इसमें कोलीन की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी याददाश्त को मजबूत बनाती है और आपकी सोच को तेज करती है।

सेलमन फिश जैसे उच्च ओमेगा-3 वाले आहार भी दिमाग को तेज बनाते हैं और मानसिक विकास को बढ़ाते हैं।

कॉफी और चाय में पाया जाने वाला कैफीन, दिमाग को तेज करता है और थकान महसूस नहीं होने देता है। वहीं ग्रीन टी भी काफी असरदार है।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.