राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए शर्म आनी चाहिए : कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके बयानों के लिए घेरा है। कमलजीत सहरावत ने कहा, राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने विदेश की धरती पर जाकर भारत की अर्थव्यवस्था, भारत की व्यवस्था के बारे में नकारात्मक बयान दिया है। राहुल कहते हैं कि आरएसएस महिलाओं को घर में रखने की कोशिश कर रहा है। जबकि, सच्चाई यह है कि 26 जनवरी की परेड में 80 फीसद बेटियां होती हैं, एविएशन के क्षेत्र में दुनिया की पांच प्रतिशत महिलाएं पायलट है, लेकिन भारत में 15 फीसद हैं। महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, विश्वकर्मा योजना और भी अनेक योजनाएं शुरू की गईं।

कमलजीत सहरावत ने कहा, एक करोड़ बेटियों ने पीएचडी के लिए आवेदन दिया है। राहुल गांधी अपने समय पर महिलाओं के आरक्षण को दबाकर बैठ गए, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्‍हें आरक्षण दे रहे हैं। महिलाओं को पढ़ने, बढ़ने और खेलने का मौका दे रहे हैं। पीएम मोदी हर वो व्यवस्था वह कर रहे हैं, ज‍िससे महिलाओं को बढ़ावा मिले। महिलाओं को आगे लाने के लिए भारत सरकार दिन रात काम कर रही है। लेकिन राहुल गांधी विदेश में देश की गलत छवि बनाने का काम कर रहे हैं। उन्हें खुद पर और खुद की सोच पर शर्म आनी चाहिए।

बता दें कि अमेर‍िका में राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस का मानना ​​है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है। सभी को ब‍िना क‍िसी भेदभाव के सपने देखने और उसे पूरा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.