राहुल गांधी की विदेश यात्रा संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन, भाजपा को क्यों लग रही मिर्च : राजद

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भाजपा हमलावर है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता शक्ति यादव ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को जायज ठहराया है।

शक्ति यादव ने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी एक संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए जाते हैं। जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को देश में लागू करना चाहती है। संविधान को खत्म करना चाहती है। अगर यह बात राहुल गांधी ने कही, तो गलत नहीं कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को भाजपा लागू करना चाहती है। समाज में भय और अलगाव का वातावरण पैदा करना इनका काम रह गया है। अगर राहुल गांधी वही बात कहीं कह रहे तो फिर मिर्ची क्यों लग रही है।

उन्होंने कहा, "पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते आप खराब करो। विभिन्न देशों से जो मैत्रीपूर्ण व्यवहार था, उसे सरकार ने खराब कर लिया। कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरा मानना है कि गिरिराज सिंह के मंत्रालय का नाम बदलकर उन्मादी भाषा मंत्रालय कर देना चाहिए।"

पटना सिटी में भाजपा नेता की हत्या को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि भाजपा जहां सत्ता में होती है, वहां अपराधी बेलगाम हो जाते हैं। सत्ता संरक्षित अपराध सिर चढ़कर बोलता है। कोई सुरक्षित नहीं है। हर व्यक्ति सहमा और डरा है कि सुरक्षित वापस घर शाम तक लौट पाऊंगा कि नहीं लौट पाऊंगा। अपराधियों के निशाने पर विपक्ष था, लेकिन अब तो सत्ता प्रतिष्ठान तक अपराधियों की पहुंच हो गई है। इस मामले पर भाजपा चुप है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी विदेशी दौरे पर गए हैं। इस दौरान वह कई अहम बैठकों में भी शिरकत करेंगे।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.