पहलवानों के प्रदर्शन को सुनियोजित बताने पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, भाजपा अपनी गलतियों को छुपाने की कर रही कोशिश

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

गौरतलब है क‍ि हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। पार्टी ने विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया है। इस पर भाजपा आरोप लगा रही है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन पहले से सुनियोजित था। इस पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि आंदोलन सही था। अगर सही नहीं होता, तो बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा नहीं देते।

मुमताज पटेल ने बताया, मैं खुद आंदोलन में शामिल हुई थी और अपनी बेटी को भी शामिल किया था। आंदोलन में पार्टी की तरफ से नहीं, बल्कि एक महिला होने के नाते हम शामिल हुए थे।

कांग्रेस नेता ने कहा, जब पहलवान प्रदर्शन कर रहे थे, तो सरकार ने उनके ल‍िए कुछ भी नहीं क‍िया, बल्कि कांग्रेस उनके समर्थन में खड़ी हुुई।ऐसे में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लगा होगा कि उनकी विचारधारा कांग्रेस से मैच करती है, इस वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का निर्णय लिया होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को समर्थन देना कांग्रेस का कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं था। बल्कि जब सत्ता पक्ष, जनता का साथ नहीं देता, तो विपक्ष ही मदद करता है। आज बृजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने ही पहलवानों से आंदोलन करवाया था, इस बात में कोई दम नहीं है। ये लोग अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया है। वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसको लेकर भाजपा हमलावर है।

बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.