मुंबई : आईफोन-16 की बिक्री शुरू होते ही बीकेसी एप्पल स्टोर में उमड़ी भीड़

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। आखिरकार एप्पल ने शुक्रवार से देश में आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सुबह स्टोर खुलने से पहले ही हजारों लोग लाइन में खड़े थे। स्टोर खुलते ही तुरंत फोन की खरीदारी शुरू हो गई। अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोवा, नासिक और नांदेड़ से लोग फोन खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े रहे।

गुजरात से आए आशिका कपारिया ने कहा, "मैं पूरे परिवार के लिए आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स खरीदने आया हूं। दो साल पहले भारत में एप्पल स्टोर आया था। पहले हम दुबई जाकर आईफोन खरीदते थे। एप्पल ने इस बार कई फीचर बदले हैं। अगर कोई हमें 10 लाख का मोबाइल भी दे तो हम नहीं लेंगे। हम एप्पल ही खरीदेंगे चाहे 10 लाख का हो या 2 लाख का। हम हर साल पूरे परिवार के लिए नया फोन खरीदते हैं। जैसे ही एप्पल का फोन लॉन्च होता है, हम उसे सेल के पहले दिन ही खरीद लेते हैं।"

सूरत से आए मुख्तार ने बताया कि हम स्पेशल आईफोन 16 प्रो खरीदने आए हैं। हम हर साल इसे खरीदते हैं। हम इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं। हम पूरे परिवार के लिए आईफोन खरीदते हैं। हर रंग खूबसूरत है और कई खास फीचर्स हैं। यह हमारे बेटे और बेटी की फरमाइश है, इसलिए हम इसे खरीदने सूरत से मुंबई आए हैं।

सूरत से ही आए मोहम्मद पेटीवाला ने कहा कि हम यहां आईफोन 16 सीरीज खरीदने पहुंचे हैं। हम 250 किलोमीटर दूर से सिर्फ एप्पल का फोन खरीदने आए हैं। एप्पल ने जो बीकेसी स्टोर बनाया है, वह बहुत खूबसूरत है। यहां की व्यवस्था अच्छी है। सभी कर्मचारी अच्छे हैं। डेमो आदि की व्यवस्था भी अच्छी की गई है। यहां आने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मैंने पूरे परिवार और दोस्त के लिए आईफोन खरीदा है।

सूरत से आए आदिल ने बताया कि सेल के पहले दिन आईफोन 16 प्रो मैक्स खरीदने आए हैं। आईफोन 16 का जो डेजर्ट कलर है उसी के लिए आए हैं। इसका फिलहाल शार्टेज चल रहा है। एक यहां इतने दूर आए हैं ऊपर से सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हैं। ऐसे में मुझे तो मेरा पसंदीदा कलर का फोन मिल गया है। बाद में आने वालों को नहीं मिल रहा है।

आईफोन-16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज हैं। फोन धूल और पानी से बचाव करता है। इसके लिए आईफोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

आईफोन-16 सीरीज में 2 एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज एफ/1.6 अपर्चर है। इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है। प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

--आईएएनएस

आरके/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.