खुद को युवाओं के प्रतीक कहने वाले नेता छात्रों के साथ कर रहे अन्याय : दिग्विजय सिंह

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। भोपाल में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग घोटाले को लेकर भाजपा को घेरा। संवाददाताओं से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे नेताओं ने विधानसभा में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को प्रभावशाली तरीके से उठाया और सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कॉलेजों में छात्र-छात्राएं ने फीस जमा कर नामांकन कराया है। तीन साल से वे परेशान हैं। कॉलेजों में कोई पढ़ाई नहीं हो रही है। परीक्षा हो जाने पर नतीजे नहीं निकल रहे हैं। खुद को युवाओं के प्रतीक कहे जाने वाले नेता छात्रों के साथ अन्याय क्यों कर रहे हैं?

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। इस मामले में सीबीआई के अधिकारी ही भ्रष्टाचार करते पाए गए। सीबीआई के कुछ अधिकारियों को बर्खास्त भी किया गया। मध्यप्रदेश के भीतर हम किसी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। 2006 के बाद व्यापम घोटाले से लेकर नर्सिंग घोटाले के पीछे भाजपा सरकार का ही दिमाग है। इसके पीछे का दिमाग घोटाले के समय रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री का है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे केंद्रीय मंत्री बन गए हैं। अब इस घोटाले का जवाब तो "न खाउंगा, न खाने दूंगा" कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देंगे। और मैं इस घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले युवाओं और प्रदेशवासियों के साथ हूं।

--आईएएनएस

आरके/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.