पीएम मोदी के कार्यकाल में विदेश में भी भारत का बजा डंका : भागीरथ चौधरी

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है। कैबिनेट में इस बार राजस्थान के चार सांसद अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी और भूपेंद्र यादव को जगह मिली है।

मंत्री बनने के बाद अजमेर से लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को बतौर मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला है। इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। पीएम मोदी का नारा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ आज देश तरक्की कर रहा है। उनके नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 25 करोड़ से ज्यादा जनता गरीबी रेखा से बाहर निकली है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में दौरान हमारे देश का मान-सम्मान विदेशों में भी बढ़ा है। उन्होंने बिना छुट्टी लिए देश के लिए काम किया है। उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है।

राजस्थान में भाजपा के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कहीं हमारी कमजोरी रही है तो वहीं विपक्ष की ओर से फैलाई गई अफवाह से चलते हमें नुकसान हुआ है। विपक्ष ने जनता के बीच एक अफवाह फैलाई थी कि 400 पार होने पर हम संविधान को बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। हालांकि, पीएम मोदी ने इस पर अपनी सफाई दी थी। लेकिन, झूठ तेजी से फैलता और सच देरी से, इसलिए विपक्ष ने जो अफवाहें फैलाई उससे भाजपा को नुकसान हुआ। उस भ्रम को हम समय रहते दूर नहीं कर पाए। राजस्थान में आने वाले चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.