गठबंधन की सरकार झारखंड को विनाश की ओर ले जा रही है : शिवराज सिंह चौहान

रांची, 8 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड का दौरा करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, जबकि गठबंधन की सरकार राज्य को विनाश की ओर ले जा रही है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी 15 सितंबर को झारखंड की इस पवित्र धारा पर पधार रहे हैं। झारखंड को अटल जी ने बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयत्न कर रही है। 15 सितंबर को जमशेदपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी पधारने वाले हैं। वह वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ-साथ एक लाख 13 हज़ार 195 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लिए पहली किस्त भी उनके खाते में जारी करेंगे। इसके अलावा वह झारखंड को विकास की अनेक सौगात देंगे। गठबंधन की सरकार राज्य को केवल विनाश की तरफ ले जा रही है और उस विनाश से झारखंड को बचाने के लिए हमने कमर कस ली है।”

प्रधानमंत्री के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा इकाई पूरे राज्य में छह परिवर्तन यात्राएं करेगी। ये यात्राएं 19 या 20 सितंबर से शुरू होंगी। इन यात्राओं का उद्देश्य जनता को वर्तमान सरकार की विफलताओं से अवगत कराना है। भाजपा का मानना है कि इन यात्राओं के माध्यम से वह जनता के बीच जाकर उन्हें सरकार के कारनामों और विकास की दिशा में भाजपा की योजनाओं से परिचित करवा सकेगी।

इस बीच, राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेश दौरे पर जाते समय राहुल गांधी को भारत की छवि और सम्मान को ध्यान में रखना चाहिए।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.