'करण दलाल पलवल को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं' : गौरव गौतम

पलवल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा की पलवल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने रविवार को लोगों से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल के बारे में कहा कि वह "पलवल को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं"।

गौरव गौतम ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "केंद्र में भाजपा और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होगी तो केंद्र और हरियाणा सरकार की सभी योजनाएं पलवल में भी होंगी।"

पलवल सीट से कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भाजपा उम्मीदवार ने इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल की एक टिप्पणी पर उन्हें घेरते हुए कहा, "उसे सबक सिखाना है, उसे जमुना पार मैं छोड़ कर आऊंगा। उसे मेवात से चुनाव लड़वाएंगे जहां से वह इस तरह के बयान देते हैं। यह चुनाव गौरव गौतम का नहीं है, यह चुनाव हर उस पलवलवासी का है, जिसने मेवात के उस कांड को देखा है। यहां से 25 साल तक विधायक रहे करण सिंह दलाल कहते हैं कि "पलवल के लोग जूता-चप्पल छोड़ कर भागे थे, मेवात में चलना मुश्किल हो जाएगा"। मैं कहना चाहता हूं कि यहां की जनता करण सिंह दलाल का पलवल में चलना मुश्किल कर देगी। वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर आए हैं, वह पलवल को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।"

बता दें कि करण सिंह दलाल ने कुछ महीने पहले मेवात में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "भाजपा सरकार को चुनौती देता हूं अगर हिम्मत है तो नूंह में दोबारा ऐसी हरकत करके दिखाओ। अभी तो जूता-चप्पल छोड़कर भागे थे। आगे सड़कों पर चलने की गुंजाइश नहीं होगी।"

बता दें कि भाजपा ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में भाजपा ने 67 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बाकी 23 सीटों उम्मीदवारों के ऐलान बाकी है। पलवल में स्थानीय विधायक दीपक मंगला का टिकट काटकर गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है। दीपक मंगला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में करण सिंह दलाल को हराया था।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.