‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसीं हरसिमरत कौर बादल

मनसा, 21 मई (आईएएनएस)। बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने मनसा में एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “इन तीनों ही पार्टियों को पंजाब के हित से नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हित से सरोकार है। ये तीनों ही दल किसी भी स्थिति में पंजाब का भला नहीं कर सकते। यह पंजाब को अपने राजनीति मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इस चुनाव में जनता इन तीनों को माकूल जवाब देगी।“

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत मान भाजपा के इशारे पर नहरी पटवारी को पंजाब में 100 फीसदी पानी होने की झूठी रिपोर्ट बनाना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के लोगों से एक ही गुजारिश है कि अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के हाथ मजबूत करें, क्योंकि पंजाबी हक के लिए अकाली दल ही लड़ सकता है।“

उन्होंने कहा, “बादल साहब को जितनी सुरक्षा दी गई थी, उससे ज्यादा सुरक्षा मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार को दे रहे हैं।“

बता दें कि हरसिमरत के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से गुरमीत सिंह खुड्डियां मैदान में हैं। वो लांबी से विधायक हैं। वो भगवंत मान सरकार में मंत्री भी हैं। कांग्रेस ने यहां से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया है। उधर बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है। वो आईएएस की नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.