वोट डालने के बाद नवीन पटनायक ने कहा, फिर से स्थिर सरकार बनाएंगे

भुवनेश्वर, 25 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को दावा किया कि बीजू जनता दल (बीजद) राज्य में फिर से स्थिर सरकार बनाएगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (77) अपने आवास से पैदल ही एरोड्रम कॉलोनी स्थित स्कूल पर पर पहुंचे जहां मतदान केंद्र हैं और अपना वोट डाला।

इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि बीजू जनता दल विधानसभा और संसदीय दोनों चुनावों में विजयी होगी। हम लोगों और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से राज्य में फिर से एक स्थिर सरकार बनाएंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा वोटरों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।"

ओडिशा में छह लोकसभा सीटों संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर और इन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों के 42 विधानसभा क्षेत्रों के 10,551 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।

छह लोकसभा सीटों के लिए कुल 64 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 383 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता अपराजिता सारंगी, भर्तृहरि महताब और पूर्व कॉरपोरेट प्रमुख संतृप्त मिश्रा समेत कई हाई-प्रोफाइल नेता चुनावी मैदान में हैं।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.