लोकसभा चुनाव का छठा चरण : दोपहर 3 बजे तक 49 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।

दोपहर 3 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 49 प्रतिशत से ज्यादा (49.20 प्रतिशत) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ, जहां दोपहर 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है।

अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, झारखंड में 54.34, ओडिशा में 48.44, हरियाणा में 46.26, बिहार में 45.21, दिल्ली में 44.58 और जम्मू कश्मीर में 44.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो, दोपहर 3 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 47.85, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 44.78, पूर्वी दिल्ली में 44.70, पश्चिम दिल्ली में 44.91, दक्षिण दिल्ली में 42.96, नई दिल्ली में 42.17 और चांदनी चौक में 43.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के एक्स पर किए गए एक पोस्ट को लेकर देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिताने की अपील करने के बाद भाजपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों से पैसा लेते हैं। वह पाकिस्तान और देश के दुश्मन देशों से मिले हुए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान का एक बड़ा नेता अरविंद केजरीवाल को क्यों जिताना चाहता है? हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल और पाकिस्तान को लेकर बिल्कुल सही कहा था। अरविंद केजरीवाल के भारत से ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में हैं। केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं, उन्हें दूसरे देशों से बड़े पैमाने पर फंडिंग आती है। केजरीवाल देश के साथ नहीं बल्कि देश को तोड़ने वालों के साथ हैं और देशद्रोही हैं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की अपील का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल की भ्रष्टाचारी राजनीति में अब देश का दुश्मन पाकिस्तान भी उनके समर्थन में उतर गया है। भाजपा तो पहले दिन से ही कह रही है कि प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों से पैसा लेने वाले केजरीवाल देश के दुश्मन देशों से मिले हुए हैं और उनकी राजनीति में विदेशी फंडिंग का बहुत बड़ा योगदान है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.