यूपी के सहारनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

सहारनपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना नकुड़ पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नकुड़ थाना पुलिस ने गंगोह तिरहे पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस तीन अभियुक्त उत्तम, कृष्णपाल और मुकुल को अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह तमंचा मुर्तजा नाम के व्यक्ति से लिया था, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर नकुड़ थाना अंतर्गत गांव आसराखेड़ी के पास जंगल में एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे के अंदर चल रही एक मिनी बंदूक फैक्ट्री पर छापेमारी की।

एएसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक हथियार कारीगर मुर्तजा को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, फिनिशिंग मशीन, एक खराद मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया गया। जांच के दौरान पता चला कि मुर्तजा नाम का व्यक्ति अपने एक सहयोगी आशु के साथ मिलकर अवैध बंदूक फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "हमने छापेमारी के दौरान मुर्तजा हथियार कारीगर को गिरफ्तार किया है।" जबकि उसका सहयोगी आशु मौके फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम, मुर्तजा, कृष्णपाल और मुकुल के रूप में की गई। पुलिस टीम ने तीन देशी बंदूक 12 बोर आंशिक रूप से निर्मित, दो देशी बंदूक 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर निर्मित, 6 अर्द्धनिर्मित तमंचे 12 बोर, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, 2 ग्राइंडिंग कटर और भट्ठे से अन्य कच्चा माल और मशीनरी भी जब्त किए।

--आईएएनएस

विमल कुमार/एसजीके

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.