- Hindi News
- देश
- मोदी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखा दिया : नितिन गडकरी
मोदी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखा दिया : नितिन गडकरी
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकारें जो काम 60 वर्षों में नहीं कर पाईं, वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में करके दिखा दिया है और भाजपा अपने काम के बल पर ही लोगों से वोट मांग रही है।
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में विकासपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शायद कुछ लोग यह सोचते होंगे कि यह चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा। लेकिन, वास्तव में यह चुनाव देश की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है।
उन्होंने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने, उनके बाद इंदिरा गांधी का दौर आया, फिर राजीव गांधी का दौर आया और फिर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का जमाना आया। कांग्रेस की सरकारें जो काम 60 वर्षों में नहीं कर पाईं, वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में करके दिखा दिया है। मोदी सरकार ने असंभव काम को भी संभव करके दिखाया है। आज देश के हर जिले में विकास दिखाई देता है और इसका श्रेय देश की जनता को जाता है, जिन्होंने वोट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया।
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा 10 सालों के दौरान किए गए कामकाज की रिपोर्ट लेकर जनता से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रही है। देश की राजधानी दिल्ली के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कामकाज और उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए गडकरी ने सड़क, हाइवे, पानी और पर्यावरण सहित कई अन्य क्षेत्रों में किए गए कामकाज को भी गिनाया।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम