मुंबई के 7 स्टेशनों के नाम बदले गए, अहमदनगर हुआ 'अहिल्यानगर'

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर की याद में अहमदनगर शहर का नाम बदलकर 'अहिल्यानगर' कर दिया। इसके अलावा मुंबई के सात उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए। अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

इसी तरह, पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम उस ऐतिहासिक किले के नाम पर 'राजगढ़' रखा गया है, जो 27 वर्षों तक छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित मराठा साम्राज्य की पहली राजधानी था।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे पर सात उपनगरीय स्टेशनों का आधुनिक पहचान के साथ नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी।

करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग स्टेशन कर दिया गया, सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरी स्टेशन होगा, मरीन लाइन्स का नाम मुंबादेवी स्टेशन होगा, चर्नी रोड का नाम गिरगांव स्टेशन रखा गया है, कॉटन ग्रीन का नाम कालाचौकी स्टेशन होगा, डॉकयार्ड का नाम मझगांव स्टेशन होगा। उसी तरह किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्टेशन रखा गया है।

महाराष्ट्र विधानमंडल की मंजूरी के बाद, इन नाम-परिवर्तनों का प्रस्ताव कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेलवे को भेजा जाएगा।

पिछले साल, राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया था।

--आईएएनएस

एसकेपी/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.