- Hindi News
- देश
- भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग, धुएं से घिरी पूरी इमारत (लीड-1)
भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग, धुएं से घिरी पूरी इमारत (लीड-1)
भोपाल, 9 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की तीसरी से पांचवी मंजिल आग की लपटों से घिर गई और पूरी इमारत में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
दरअसल, वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर शनिवार की सुबह धुआं उठते दिखा। उसके बाद आग की लपटें भी नजर आई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची। आग पर काबू पाने का दावा किया गया। मगर, कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। इमारत की पांचवी मंजिल तक आग की लपटें नजर आई।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की पुष्टि की और कहा कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसकी मॉनिटरिंग करें ताकि आग की वस्तु स्थिति की जानकारी सामने आ जाए। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी कमल नागर ने मीडिया को बताया कि दूसरी-तीसरी मंजिल में आग लगी और बड़ी संख्या में दस्तावेज जल गए हैं। वहीं, आग पांचवी मंजिल तक पहुंची।
आग के चलते पूरी इमारत धुएं में घिर गई। इससे राहत और बचाव कार्य को आगे बढ़ाना आसान नहीं रहा, इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम