नोएडा के हाईराइज सोसायटी के फ्लैट में लगी आग पर पाया गया काबू

नोएडा, 30 मई (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-100 स्थित एक हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग लगने के बाद आसपास के फ्लैट में रहने वालों में अफरा तफरी मच गई।

सोसायटी में मौजूद मेंटेनेंस की टीम और निवासियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

बताया जा रहा है कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक मेंटेनेंस टीम और वहां उपस्थित जनसमूह ने सोसाइटी में लगे फायर हाइड्रेंट और होजरील की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के फ्लैट में गुरुवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग की सूचना के चलते सोसायटी में हड़कंप मच गया।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहने वाले जसनीत बक्शी मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। गुरुवार सुबह उनके फ्लैट की बालकनी में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों तथा सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस सोसायटी में रहने वाले आसपास के लोगों के मुताबिक, बालकनी में लगे एसी में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है।

भीषण गर्मी के कारण घरों में लगातार कई घंटे तक एसी चलते रहते हैं। इसके कारण इस तरीके की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.