- Hindi News
- देश
- दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ हत्या सहित तीन मामले दर्ज हैं।
आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजान उर्फ नन्हे उर्फ कालू उर्फ गोगा (35) के रूप में हुई और वह दिल्ली के सावदा का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने कहा, ''हमें विशेष सूचना मिली थी कि फैजान अपने साथियों से मिलने के लिए शुक्रवार को लगभग 2.15 बजे अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल से जापानी पार्क, सेक्टर -10, रोहिणी, दिल्ली के पास आएगा।''
डीसीपी ने कहा, ''इस जानकारी के आधार पर जापानी पार्क, रोहिणी, दिल्ली के गेट नंबर 3 के पास एक जाल बिछाया गया। रात करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जब उसे पता चला कि पुलिस ने उसे घेर लिया है, तो उसने तुरंत पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं और मौके से भागने की कोशिश की।''
उन्होंने आगे कहा, ''पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में फैजान के दाहिने पैर में चोट लग गई। अपराधी के पास से सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उसे इलाज के लिए डॉ. बीएसए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।''
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी