- Hindi News
- देश
- जल्द ही सुलझ जाएगा बेंगलुुरु कैफे ब्लास्ट मामला : जी परमेश्वर
जल्द ही सुलझ जाएगा बेंगलुुरु कैफे ब्लास्ट मामला : जी परमेश्वर
बेंगलुरू, 8 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले को सुलझा लिया जाएगा।
परमेश्वर ने मीडियाकर्मियों से कहा, "एजेंसी जल्द ही कैफे को बम से उड़ाने वाले संदिग्ध आरोपी को पकड़ लेगी। हमें यह भी जानकारी मिली है कि उसने बस से यह यात्रा की थी।"
उन्होंने कहा कि पुलिस बस से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज सत्यापित कर रही है, जब आरोपी बस से बेंगलुरु पहुंचा था।
परमेश्वर ने कहा, "जब तक आरोपी को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक इस हादसे के लिए किसी को भी जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं।"
उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) रोड पर स्थित रामेश्वरम कैफे को जल्द ही खुलवाएंगे।
इस अवसर पर गृह मंत्री जी. परमेश्वर, भाजपा विधायक मंजुला अरविंद लिंबावली और वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद लिंबावली भी उपस्थित रहेंगे।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी