चन्नी ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर 'आप' को घेरा

चंडीगढ़, 27 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है।

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब की हालत बदहाल है। कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। कानून का मखौल उड़ाने वालों के आगे ‘आप’ के कर्ताधर्ता बेबस और लाचार नजर आते हैं।“

कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में अब तक दलित डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने को लेकर भी निशाना साधा। चन्नी ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि अभी तक उन्होंने क्यों नहीं दलित डिप्टी सीएम बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी यह शैली इस बात का परिचायक है कि दलित समुदाय उनके लिए मायने नहीं रखता है।“

चन्नी ने अवैध माइनिंग और महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सियासी मोर्चे पर कोई भी कदम अपने सियासी हित को ध्यान में रखते हुए उठाती है। सच्चाई तो यह है कि इस पार्टी को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन इस चुनाव में इस पार्टी को देश की जनता कड़ा सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है।

कांग्रेस नेता ने पंजाब की शराब नीति में घोटाले के आरोप लगाए। बता दें कि दिल्ली में वैसे ही 'आप' शराब नीति मामले में गंभीर आरोपों का ना महज सामना कर रही है, बल्कि उसके नेता जेल की हवा भी खा रहे हैं। ऐसे में चन्नी द्वारा पंजाब की शराब नीति में घोटाले के आरोप लगाना आगामी दिनों में राजनीतिक बवाल पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा अपने चरम पर है। सरकार द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में उठाए जा रहे कदम पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं।

चन्नी ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश का हर वर्ग खुद को शोषित महसूस कर रहा है। इस सरकार को ना ही किसानों के हितों से कोई सरोकार है और ना ही व्यापारियों के हितों से। इसे सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से सरोकार है। ये लोग जनता से झूठे वादे कर सत्ता तक पहुंच जाते हैं और इसके बाद भूल जाते हैं, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है।“

चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी फिसड्डी साबित हुई है। अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में इस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। आज भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमारे सूबे के बच्चों को अपने घर-परिवार छोड़कर बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता है। इस तरह से यह साबित होता है कि यह सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में इसे सत्ता में रहने का कोई भी नैतिक हक नहीं है।

ध्यान दें, कांग्रेस नेता चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर ऐसे वक्त में निशाना साधा है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अमृतसर में हैं। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही है, जबकि पास में ही दिल्ली में दोनों साथ-साथ हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.