- Hindi News
- देश
- इस चुनाव में जनता परिवारवाद की राजनीति पर ताला लगाएगी : संजय झा
इस चुनाव में जनता परिवारवाद की राजनीति पर ताला लगाएगी : संजय झा
पटना, 28 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच, जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार को राजनीति में परिवारवाद को लेकर विपक्षी दल खासकर राजद पर जोरदार सियासी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता परिवारवाद की राजनीति पर ताला लगाएगी।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता जो सबसे बड़ा जनादेश देगी वह परिवारवादी राजनीति को लेकर देगी और उस पर ताला लगाएगी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कभी भी परिवार के बाहर सोचा ही नहीं। उनके लिए सारी राजनीति परिवार और बाल-बच्चा रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और हम लोग यह बराबर बोलते रहे हैं। उन्होंने बिहार के विषय में कभी सोचा ही नहीं। कभी मतलब ही नहीं रहा।
इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा, "सोचिए, जिनकी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कभी कहा था कि गरीबी हटाओ और आज उनका पोता भी 40-50 साल के बाद भी वही बात बोल रहा है, तो आप क्या समझेंगे। 40 -50 साल पहले उनकी दादी ने जो स्लोगन दिए थे उस पर कुछ नहीं कर पाए ये लोग, अब उन्हें यह याद आया है।"
उन्होंने आगे कहा कि इनको भी पता है कि क्या चुनाव परिणाम आने वाला है। जब चार जून को परिणाम आएगा, तब वे देखेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूरा चुनाव समाप्त हो गया, तब वे यहां आए हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार में पाटलिपुत्र, पटना साहिब और आरा लोकसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर संजय झा ने कहा कि चुनाव के बाद खड़गे को बलि का बकरा बनाया जाएगा। इसके साथ ही ये भी तैयारी कांग्रेस में चल रही है कि रिजल्ट के बाद किस-किस पर गाज गिरेगी, ईवीएम पर भी गिरेगी।
--आइएएनएस
एमएनपी/एसकेपी